नई दिल्ली, जून 11 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड में नई बातें सामने आ रही हैं। राजा के भाई सचिन ने सोनम के माता-पिता पर शक जताया है। राजा के भाई सचिन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजा के अंतिम संस्कार के समय सोनम के पिता घर आए थे और पूरे वक्त सिर झुकाए बैठे थे, लेकिन जब मीडिया ने उनकी बेटी के बारे में बात की तो भड़क गए। राजा के भाई सचिन ने पुलिस से अपील की है कि सोनम और बाकी आरोपियों के साथ ही माता-पिता से भी कड़ाई से पूछताछ की जानी चाहिए।किसपर सबसे बड़ा राजा रघुवंशी के भाई सचिन को सोनम के माता-पिता पर भी शक है। सचिन को शक है कि इस हत्याकांड में सोनम के माता-पिता भी शामिल हो सकते हैं। इसकी कड़ाई से जांच होनी चाहिए और सोनम के माता-पिता से पूछताछ की जानी चाहिए। सचिन ने कहा कि जब दोनों के लापता होने की खबर आई तो इन्होंने तंत्र-मंत्र पर भरो...