अमरोहा, जनवरी 31 -- रहरा क्षेत्र के गांव निवासी किसान ने चार लड़कों पर अपनी बेटी की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर गलत कमेंट करने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी है। किसान का कहना है कि शिकायत पर आरोपियों ने उसे, बेटे व भतीजे के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी किसी भी दिन कोई बड़ी वारदात अंजाम दे सकते हैं। यूपी 112 पर शिकायत के बाद भी आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। थाना पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...