पूर्णिया, मार्च 17 -- बायसी/डगरुआ, एक संवाददाता।डगरुआ थाना क्षेत्र के हरखेली पंचायत के सोनापुर मक्का खेत में होली के दिन शुक्रवार को खेल में युवती के शव मामले में यूडी का मामला दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मक्का खेत में मिले शव की पहचान 18 वर्षीय रेशमी के रूप में की गयी है जो डगरुआ थाना क्षेत्र के चांदभाटी निवासी मनोवर की पुत्री थी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता मनोवर के आवेदन दिया है कि उनकी पुत्री का दिमागी हालत ठीक नहीं था। वह सिलाई सीखने गई थी और खुद ही दुपट्टे से फंदा लगा कर खुदख़ुशी कर ली है। आवेदन के आधार पर यूडी का मामला दर्ज किया गया है एवं पोस्टमार्टम में रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...