लखनऊ, जुलाई 2 -- हादसे में जख्मी एक पिता बेटी की तलाश में कई दिनों से मोहनलालगंज कोतवाली के चक्कर लगा रहा है। लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। पीड़ित की बेटी कुछ दिन पहले गांव के युवक के साथ कहीं चली गई थी। तब पुलिस बेटी को बरामद कर नारी निकेतन भेज दिया था, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया था। बेबस पिता ने सीएम को पत्र भेज कर गुहार लगाई है। भदेसुवा में रहने वाला पिता इन दिनों सड़क दुर्घटना में घायल होने के चलते सही से चल फिर भी नहीं पा रहा है। हाथों में गहरे जख्म के साथ एक पैर में फ्रैक्चर होने के चलते दूसरे की मदद से कोतवाली के चक्कर लगा रहा है। उसने बताया कि उसकी पुत्री अभी नाबालिग है उसे गांव का युवक डेढ़ माह पहले भगा ले गया था। पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उसकी बेटी को तलाश कर बरामद कर लिया। नाबालिग होने के चलते बेटी को नारी निकेतन भेज दि...