सिद्धार्थ, अक्टूबर 12 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बेटी के हाथ पीले होने से पहले नगर पंचायत के एक मोहल्ले में गरीब पिता द्वारा जीवन लीला खत्म करने के उठाए गए कदम को लेकर सभी अचंभित हैं। पिता ने मानसिक तनाव में घर के अंदर फांसी का फंदा लगा कर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड श्रीराम जानकी नगर निवासी अर्जुन (50) पुत्र बंशी नगर पंचायत में संविदा पर सफाई कर्मी नियुक्त था। उसके बेटी की शादी रविवार को होनी थी। दो दिन बाद अर्जुन के घर में बेटी की शादी को लेकर रिश्तेदारों में खुशी का माहौल था। घर वाले शादी की तैयारी में लगे हुए थे। शुक्रवार की रात अर्जुन भोजन करने के बाद कमरे में गया और रस्सी के सहारे छत की कुंडी में फांसी लगाकर जान दे दी। शव लटकता देख घर वाल...