फिरोजाबाद, मई 2 -- बेटी के हाथ पीले करने से पहले ही पिता की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार में कोहराम मच गया। थाना एका के गांव पवरई निवासी 45 वर्षीय जयदयाल पुत्र राजपाल सिंह खेती के साथ दूध बेचने का काम करता था। वह शुक्रवार प्रात समीप के नगला में दूध लेने के लिए जा रहा था। उसी दौरान तेज आंधी और बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। जिससे जयदयाल की मौके पर मौत हो गई। तहसीलदार और लेखपाल भी पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी करने के बाद कार्यवाही शुरू की। घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव जिला अस्पताल लाई। चार मई को होनी है शादी, चल रहे थे मंगल गीत जयदयाल की बेटी मनोरमा उर्फ निशू की 4 मई रविवार को शादी है। बेटी की शादी क...