हजारीबाग, मई 15 -- इचाक प्रतिनिधि। इचाक के हंसेल गांव निवासी बदरी रजवार की मौत मंगलवार शाम को अचानक हो गई। बद्री के मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। घरवालों ने बताया कि, बदरी अपनी छोटी बेटी मोना और भतीजे शंकर रजवार की शादी के लिए खरीदारी करने बाजार गए थे। लौट के क्रम में उन्हें उल्टी और पखाना हुआ जिस कारन स्थिती गंभीर हो गई। जिसके बाद परिवार वाले ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बद्री की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची। शादी की खुशी मातम में बदल गई। वहीं पूरे गांव के लोग शोक में डूब गए। गांव वालों ने बताया कि गांव के सुरेश रजवार के पुत्र रूपेंद्र रजवार की शादी 15 मई को,बद्री के भतीजे शंकर की शादी 17 मई को और उनकी बेटी मोना की शादी 18 में को होना तय हुआ था। जबकि गोलू रजवार के पुत्...