भदोही, दिसम्बर 5 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के धारा विश्वंभरपट्टी गांव गिराई-दानूपुर मार्ग पर गुरुवार को देर शाम सड़क हादसे में 50 वर्षीय ओम प्रकाश मिश्रा घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर, बेटी की डोली उठने के पहले पिता की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना क्षेत्र के नथईपुर गांव निवासी ओमप्रकाश मिश्र की बेटी का शनिवार को गौना था। बाइक से वह बैंक आए थे। बैंक के लाकर से जेवर एवं पैसा निकाल कर देर शाम घर जा रहे थे। रास्ते में धारा विश्वंभरपट्टी गांव के पास सामने से आ रही बस के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले आया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया था। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। शव को कब्जे में...