एटा, अप्रैल 30 -- मासूम बेटी जो अभी तक हसना भी नहीं जान पाई थी कि मां ने उसकी जान ले ली। मासूम का गला दबाते हुए मां के हाथ भी नहीं कांपे। अपनी ही बेटी की कातिल होने बाद मायके और ससुराल पक्ष के लोग इस हत्या का कारण बताने के लिए अपनी जुबान नहीं खोल रहे। पुलिस भी तहरीर का इंतजार कर रही है। पूरे मामले में पोस्टमार्टम गृह पहुंचे ससुरालीजनों ने बताया कि तान्या घर में इकलौते है। बेटी का जन्म होने के बाद घर में खुशी का माहौल था। गांव रतरोई में धूमधाम से दावत भी की थी। जैसे ही बेटी तान्या एक माह की हुई वैसे ही पहला होली त्यौहार होने पर मायकेवाले विनीता और तान्या को लेकर चले गए। ससुरालीजनों का कहना है कि ससुराल में ऐसा कोई विवाद नहीं था। खुशी-खुशी बहु को विदा भी किया था। ससुरालीजनों का दावा है कि मायके में ही महिला कहीं चली गई थी। हालांकि बाद में म...