उन्नाव, मार्च 19 -- उन्नाव,संवाददाता। पैतृक जमीन के विवाद में हुई सूरज की हत्या के मामले में आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने में मीनू का अहम रोल रहा। मीनू की गवाही और पुलिस के साक्ष्यों ने ही आरोपी पिता व भांजे को जेल भिजवा दिया। लखनऊ जिले के बंथरा थानाक्षेत्र के नूर्दीखेड़ा गांव निवासी मीनू यादव केपिता राजकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गोडवा थाना निवासी राजकुमार ने सोहरामऊ थानाक्षेत्र के भूडखेड़ा गांव निवासी पूजा से दूसरी शादी की थी। जिसके बाद पूजा ने असोहा थानाक्षेत्र के सरेइया गांव निवासी भांजे सुजान के साथ मिलकर दो बीघा 18 बिस्वा जमीन अपने नाम करा ली थी। जिसके बाद से दोनों परिवारों में रंजिश रहने लगी थी। 15 मई 2015 को मीनू को पता चला कि पूजा जमीन का दाखिल खारिज करा रही है। इसपर वह दो मोटरसाइकिलों से पुरवा पहुंची थी। एक...