पिथौरागढ़, मई 18 -- धारचूला में एक महिला ने पुलिस से लापता बेटी को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है। पुलिस को दी तहरीर में महिला का कहना है कि उनकी एक 15 वर्षीय बेटी है,जो स्कूल में पढ़ाई करती है। बीते रोज शनिवार तड़के चार बजे के करीब उनकी बेटी बिना कुछ कहे घर से चली गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं सुराग नहीं लग रहा है। इधर पुलिस ने गुमशुदगी के तहत मुकदमा दर्ज कर छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...