गुरुग्राम, जुलाई 11 -- गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। 25 साल राज्य-स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की कथित तौर पर उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित उनके घर की रसोई में गुरुवार सुबह 10:30 बजे हुई। पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार दीपक टेनिस अकेडमी से नाराज था और वो पिछले 15 दिनों से डिप्रेशन से जूझ रहा था।टेनिस स्टार की हत्या का कारण क्या? पुलिस जांच के अनुसार, 51 वर्षीय दीपक यादव अपनी बेटी राधिका के टेनिस अकेडमी चलाने से नाराज थे। उनके पैतृक गांव वजीराबाद में कुछ लोग कथित तौर पर उनकी बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए उनका मजाक उड़ाते थे। इससे दीपक की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची थी, ...