सीतापुर, अगस्त 31 -- तंबौर, संवाददाता। तंबौर थाना क्षेत्र के लखनीपुर के शारदा नदी तट पर शनिवार दोपहर करीब दो बजे के करीब एक दुखद घटना सामने आई। एक लाल साड़ी पहने महिला और एक 15 वर्षीय किशोरी ने नदी में छलांग लगा ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों नदी के किनारे करीब घूमती रहीं और फिर कुछ देरआपस में बात करती रहीं। इसके बाद महिला ने किशोरी का हाथ पकड़कर खींचा और बांध से नीचे कूद गई। दोनों की शिनाख्त मां-बेटी के रूप में की गई। किशोरी व महिला के कूदने की घटना से करीब 100 मीटर दूर बाग में बैठे ग्रामीण कुलदीप, पप्पू, रामजीवन आदि यह सब देख रहे थे। सूचना पाकर मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह सहित राजस्वकर्मी मौजूद रहे। वही प्राइवेट गोताखोरों द्वारा तलाश अभियान जारी था। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस टीम मौजूद ...