कौशाम्बी, अप्रैल 16 -- कौशाम्बी, संवाददाता पांच लाख रुपये में 13 वर्षीय बेटी का सौदा करने के आरोपी माता-पिता, खरीदार व बिचौलिया का गिरफ्तारी के बाद बुधवार को पुलिस ने चालान कर दिया। इसके पहले इनसे लंबी पूछताछ की गई। मुकदमे की विवेचना कर रहे सीओ मंझनपुर ने दावा किया है कि किशोरी की ओर से आरोपियों पर लगाए गए आरोप सत्य हैं। करारी इलाके की 13 वर्षीय किशोरी ने बताया कि पड़ोसी गांव बिहरोजपुर का रहने वाला कमलेश पासी अक्सर उसके घर आता था। कई बार वह एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के नगला रामपुर गांव निवासी कर्मवीर यादव पुत्र श्याम सिंह को भी साथ लेकर आता था। पीड़िता की मानें तो 14 मार्च 2025 को भी यह दोनों घर आए। उसी दिन शाम को माता-पिता ने जो खाना दिया उसके बाद पीड़िता को नींद और चक्कर आने लगा। इस पर वह सो गई। दूसरे दिन नींद खुलने पर खुद...