जमुई, मार्च 3 -- बरहट, निज संवाददाता मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग एन एच 333 विशनपुर गांव के पास रविवार को तेज गति से आ रही एक हाईवा ने पीछे से मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के नूमर गांव निवासी कुशेश्वर यादव (42) पिता- स्वर्गीय नारायण यादव के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल की पहचान उनका भतीजा प्रभु यादव पिता- छोटे लाल यादव के रूप में हुई है। परिजनों द्वारा घायल को ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है जहां एक की स्थिति गंभीर बताई गई है। दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक अपने भतीजे के साथ अपनी बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे थे। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पहले घटना स्थल तथा बाद में ...