कानपुर, जुलाई 20 -- आवास विकास के अंबेडकरपुरम में किराए के मकान में रहने वाले केस्को जेई समेत दो परिवारों का लाखों का माल चोरों ने पार कर दिया। जेई बेटी का जन्मदिन मनाने वाराणसी गए थे। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। नवाबगंज सब स्टेशन में तैनात केस्को जेई रविकांत बेटी का जन्मदिन मनाने गए थे। वहीं, फर्स्ट फ्लोर में रहने वाले प्राइवेट कर्मी शिशिर श्रीवास्तव भी दो दिन पहले बुआ की तबीयत बिगड़ने पर बाराबंकी गए थे। शनिवार शाम घर लौटे शिशिर को मेनगेट का ताला टूटा मिला। चोरों ने उनके घर से लाखों के जेवर और कैश पर कर दिया। वही, चोरों ने ग्राउंड फ्लोर में केस्को जेई के घर को भी निशाना बनाया। अभी तक जेई की ओर से चोरी किए गए माल की कीमत का आकलन नहीं हो सका है। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया ...