लखीमपुर, नवम्बर 26 -- लखीमपुर खीरी में कार हादसे में मरने वालों में से सबसे दर्दनाक कहानी बहराइच के घनश्याम की है। उसकी एक दो माह की बेटी है। वह अपनी बेटी का नामकरण भी नहीं कर पाया गया। इससे पहले ही उसकी हादसे में जान चली गई। उसके परिजन बिलख-बिलख कर रो पड़े। बहराइच जिले के थाना सुजौली क्षेत्र के गांव तेलागौढ़ी निवासी 27 वर्षीय घनश्याम पुत्र बुल्लू की शादी दो साल पहले हो गई थी। गिरजा बैराज निवासी धमश्याम सिंचाई विभाग में कर्मचारी था। घनश्याम की पत्नी ललिता को दो माह पहले बच्ची का जन्म हुआ था। उसका अभी नामकरण भी नहीं हुआ था। मंगलवार को घनश्याम अपने चचेरे भाई जितेंद्र के साथ सलेमपुर कोन लखीमपुर एक शादी में शामिल होने के लिए आया था। घर वापस जाते समय उसकी कार सोंती नदी में गिर गई। हादसे में उनकी जान चली गई। हादसे की जानकारी जब घरवालों को हुई तो...