हापुड़, फरवरी 28 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर तरह तरह से प्रताडि़त करते आ रहे पति समेत उसके परिजनों का जुल्म बेटी का जन्म होने के बाद और भी बढ़ गया, जिससे आहत चल रही महिला ने पुलिस में गुहार लगाई। सिंभावली क्षेत्र के गांव हरोड़ा निवासी चमन कुमार की पत्नी पिंकी पत्नी ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। जिसके कुछ दिन बाद से ही पति समेत जेठ देवेंद्र, जेठानी कमलेश और ससुर किरपाल आए दिन दहेज लाने का दबाव बनाकर उसे तरह तरह से प्रताडि़त करते आ रहे थे। करीब दो साल पहले बेटी का जन्म होने के बाद पति समेत ससुराल वालों की जुल्म ज्यादती और भी बढ़ती चली गई। इसके बाद भी दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज पति ने करीब एक साल पहले जबरन उसे मायके में भेज दिया था। जिस पर पिता ने तीन लाख की रकम बतौर दहेज दे द...