अमरोहा, सितम्बर 29 -- नौगावां सादात, संवाददाता। क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में 26 वर्षीय पेशे से चालक आशीष कुमार उर्फ प्रशांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार रात बेटी का जन्मदिन मनाने के बाद वह गांव में चल रहे जागरण में गया था वहां से घर लौटने के बाद आत्मघाती कदम उठा लिया। जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। फोरेंसिक टीम से सुबूत जुटाने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक आशीष कुमार उर्फ प्रशांत गांव निवासी किसान सुरेश चंद्र का बेटा था। उनके परिवार में पत्नी सुशीला देवी के अलावा एक छोटा बेटा तनिष्क है जो कक्षा नौ का छात्र है। बड़ा बेटा आशीष केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन शक्ति योजना में संविदा पर बतौर चालक तैनाती थी। छह साल पूर्व उसकी शादी हुई थी। परिवार में पत्नी...