अंकित कुमार चौधरी। देहरादून, जून 28 -- हरिद्वार में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष के अपनी 13 वर्षीय बेटी से देह व्यापार और गैंगरेप कराने के मामले की जांच एसआईटी करेगी। पुलिस मुख्यालय ने आईजी गढ़वाल रेंज को मामले की समीक्षा कर एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया है।महिला नेत्री और प्रेमी पर केस दर्ज हरिद्वार में यह हाईप्रोफाइल मामला उस वक्त सामने आया कि पति ने महिला नेत्री, उसके प्रेमी व अन्य के खिलाफ 13 वर्षीय बेटी से गैंगरेप का केस दर्ज कराया। आरोप है कि पूर्व भाजपा नेत्री ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर बेटी का यौन शोषण कराया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने उसे शराब पिलाकर जंगल, होटलों और कार में इस घिनौनी वारदात के लिए भेजा। बीते चार जून को हरिद्वार जिले की रानीपुर कोतवाली में इस मामले में केस दर्ज किया गया है।...