प्रयागराज, जुलाई 13 -- झूंसी। थानाक्षेत्र के कटका में रहने वाला एक परिवार अपनी बेटी के इलाज के लिए लखनऊ गया था, लौटा तो घर में चोरी हो चुकी थी। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है। कटका में किराए के मकान में रहने वाले कन्हैया सोनी सर्राफे का काम करते हैं। दो जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ बेटी के इलाज के लिए लखनऊ गए थे। बेटी 10 दोनों तक वहां भर्ती थी। इलाज के बाद शनिवार को कन्हैया सोनी अपने परिवार के साथ घर लौटे तो ताला टूटा था और अंदर सारा सामान बिखरा था। अलमारी में रखी दो किलो चांदी, ढाई सौ ग्राम सोने के जेवरात और नकदी गायब थी। पीड़ित ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लोगो से पूछताछ की पर अभी तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नही हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...