हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां इलाके में बेटी के साथ 15 अगस्त को अश्लील हरकत और 2 महीने पहले पत्नी की इज्जत लूटने की कोशिश के विरोध में परेशान वार्ड सदस्य ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-दरभंगा पुरानी रोड पर आत्मदाह की कोशिश की। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची बोचहां थाने की पुलिस ने वार्ड सदस्य के आत्मदाह की कोशिश को विफल करते हुए उसका आवेदन लिया और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वार्ड सदस्य की पत्नी ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि आरोपित प्रेम नायक, दीपक कुमार, धीरज कुमार, नीरज कुमार और विनय नायक ने 14 अगस्त को अनजान नंबर से वीडियो कॉल कर बेटी का अश्लील वीडियो दिखाया। मुझे और मेरी बेटी को जान मारने की धमकी दी। देर रात घर पर चढ़कर 13 वर्षीय पुत्री का हाथ खींचने लगा बेटी चिल्लाई हम...