अमरोहा, सितम्बर 12 -- अमरोहा, संवाददाता। किसान की 16 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया। गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों ने घटना को अंजाम दिया। रास्ते में मिले आरोपियों ने मां को जान से मारने की धमकी दी। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामले में एक महीने बाद रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, पीड़ित महिला ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका भी जताई है। मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर किसान का परिवार रहता है। किसान की पत्नी का आरोप है कि बीती 12 फरवरी 2025 को उनकी नाबालिग बेटी को गांव निवासी कौशिंद्र अपने साथियों के साथ जबरदस्ती अपहरण करके ले गया। तभी से वह नौगावां सादात थाने के चक्कर काट रही है लेकिन पुलिस कोई सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है। किसान की पत्नी ने कौशिंद्र और उसके परिवार वालों पर बेटी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की भी आशं...