मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर गांव में रविवार को बेटी व नाती से मिलने गए दशई महतो और उसके साले विनोद महतो की पुत्री के ससुरालवालों ने पिटाई कर दी। बचाव में आई पुत्री खुशबू कुमारी के साथ भी मारपीट की गई। तीनों को साहेबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर कथैया थाना क्षेत्र के हरदी निवासी दशई महतो ने राजेपुर ओपी में आवेदन दिया है। इसमें दामाद संतोष महतो, चंदन महतो, धनराजी देवी सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है। दशई महतो ने पुलिस को बताया कि बेटी के प्रसव के दौरान रुपए नहीं रहने के कारण महाजन से कर्ज लेकर हॉस्पिटल से बेटी को डिस्चार्ज कराया। कर्ज चुकता करने तक दामाद की बाइक महाजन के पास गिरवी रख दी थी। दशई महतो ने दामाद से कहा कि महाजन का कर्ज चुकता करने के बाद बाइक छुड़व...