मेरठ, जुलाई 6 -- मेरठ/सरधना। भारतीय नौसेना में पहली महिला फाइटर पायलट बनकर एक नया इतिहास रचने वाली आस्था पुनिया का बचपन मेरठ के श्रद्धापुरी फेस-1, सेक्टर-3 में बीता है। मोहल्ले के लोग आश्चर्यचकित हैं। कारण मोहल्ले के लोगों की नजर में आस्था पुनिया का नाम खुशी है। लोग उसे खुशी के नाम से ही जानते हैं। वे मीडिया में फोटो देखकर समझे कि इतिहास रचने वाली बिटिया आस्था ही खुशी है। अब मोहल्ले के लोगों को खुशी के आने का इंतजार है। इसी तरह नवोदय विद्यालय सरधना में भी आस्था के शिक्षक पिता अरुण पुनिया का इंतजार हो रहा है। रविवार को आस्था के पिता के जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचने की संभावना है, जहां उनके भव्य स्वागत की तैयारी विद्यालय स्टाफ ने शुरू कर दी है। नवोदय विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि आस्था की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि यदि हम अपने सप...