नई दिल्ली, जुलाई 8 -- बोनी कपूर की बेटी अंशुला ने हाल ही में रोशन ठक्कर से सगाई की है। अंशुला ने अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं जिनमें बताया था कि उन्हें रोशन कैसे मिले। अब उस प्रपोजल की तस्वीर के साथ बोनी ने अपनी बेटी को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए एक पोस्ट लिखा है। बोनी ने लिखा है कि अंशुला को इतनी गहराई से किसी से प्यार करते देख वह बहुत खुश हैं। साथ ही वह जर्नी में उनके साथ हैं।इमोशनल हुए बोनी बोनी कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'जिस पल से मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया, मुझे पता था कि मेरा जीनियस बच्चा एक दिन दयालु और लाजवाब महिला बनेगा जो कि तुम हो- तुम्हारी मां मोना की ताकत, ग्रेस,प्यार हर दिन तुम्हारे अंदर रहता है। और जिस तरह से तुम प्यार देती और जीती हो उसमें मेरी मां- तुम्हारी दादी का बड़प्पन, गर्मजोशी और मजबूत इरादे तुम में ...