दुमका, नवम्बर 25 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव में एक साथ चार लोगों की हत्या की घटना से क्षेत्र के ग्रामीण हतप्रभ है। घटना के दूसरे दिन रविवार को भी बरदेही गांव में मातमी माहौल पसरा रहा। चारों के शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस हृदयविदारक घटना से आक्रोशित आरती कुमारी की मां पूजा देवी ने हंसडीहा थाना में बेटी,दामाद एवं नाती व नतिनी की हत्या करने के आरोप में अपने समधि मनोज मांझी,समधिन चिल्पा देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पूजा देवी ने पुलिस को दिए आवेदन आरोप लगाया है कि शनिवार की दोपहर उनकी पुत्री आरती कुमारी अपने मायके पालोजोरी से अपने पति और दो बच्चों के साथ अपने ससुराल बरदेही के लिए हंसी-खुशी निकली थी। घर से निकलने के बाद दोनों पति-पत्नी में किसी तरह का मनमुटाव व तना...