आगरा, अक्टूबर 27 -- फतेहाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव मल्लापुरा में बेटियों से ससुरालीजनों की मारपीट की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों से भी मारपीट की गई। उनकी कार में तोड़फोड़ की गई। थाने में तहरीर दी गयी है। सिकंदरा क्षेत्र के गांव बाईपुर निवासी गुडडू पुत्र बाल किशन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अपनी दो बेटियों की शादी थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव मल्लापुरा निवासी लोकेंद्र और राहुल के साथ की थी। बेटियों के साथ आए-दिन ससुरालीजन मारपीट करते है। रविवार को बेटियों द्वारा फोन कर इसकी जानकारी दी गई थी। भाई राजू, सोनू, छोटा व भतीजे सौरभ व गांव के अन्य लोग पहुंचे थे। पंचायत में बात नहीं बनीं तो मायके वाले गाड़ियों से घर के लिए रवाना हो रहे थे। आरोप है कि 10 से 15 लोगों द्वारा उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। ग...