कौशाम्बी, नवम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता जिले की पुलिस ने शनिवार को मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान बहू-बेटियों को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। थाना सैनी, महिला थाना, कड़ा धाम, संदीपन घाट, करारी, पइंसा, पश्चिम शरीरा, चरवा, महेवाघाट, कौशांबी एवं सराय अकिल सहित सभी थानों की टीमों ने स्कूलों, ग्राम सभाओं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं बाजारों में पहुंचकर महिलाओं-बालिकाओं को नारी सशक्तीकरण, साइबर अपराध, नए आपराधिक कानून, गुड टच-बैड टच तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी। एंटी रोमियो स्क्वॉड ने क्षेत्रों में भ्रमण कर शोहदों को कड़ी चेतावनी दी। पुलिस ने 112, 1090, 181, 1930, 1098 आदि महत्वपूर्ण नंबरों के बारे में जागरूक करते हु...