हाथरस, अक्टूबर 6 -- हाथरस, संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय अलीगढ़ द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालयी मुक्केबाजी (महिला) प्रतियोगिता 2025-26 जो सेठ पी. सी. बागला (पीजी) कॉलेज हाथरस द्वारा आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ सेठ पी. सी. बागला के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ महावीर सिंह छोकर द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता की आयोजन सचिव शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉक्टर सत्यदेव पचौरी रहे। निर्णायक मंडल में डॉक्टर मानसिंह,विजेंद्र सिंह,लटूरी सिंह कॉलेज धूमरी, एटा, आदि रहे। विश्वविद्यालय द्वारा नामित इस प्रतियोगिता के चयनकर्ता डॉ अक्षय कुमार आर. जे. महाविद्यालय रायपुर, टप्पल रहे। प्रतियोगिता में अनम खान एसवी कॉलेज अलीगढ़, रीतिका यादव एचएलजी डिग्री कॉलेज, रश्मि बघेल गिर्राज धरण कॉलेज, लांची बी गिर्राज धरण कॉलेज, तन्नू बघेल, गुनगुन सैनी टीआ...