संभल, सितम्बर 26 -- नगर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में शुक्रवार को तहसील परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की विशेषता रही कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत दो स्कूली बालिकाओं ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अनूठी पहल ने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। डीएम राजेन्द्र पेंसिया ने कहा कि संभल में पहली बार नगर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई घटना के बाद नगर क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि 15 लाख रुपये की लागत से विनिमय क्षेत्र में कार्यालय का निर्माण कराया गया है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। उद्घाटन समारोह में पुलिस अधीक्षक के.के. विश्नोई मुख्य अतिथि के रूप में मौ...