कटिहार, अगस्त 13 -- कटिहार। बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज जिला स्तरीय प्रतियोगिता का तीसरा दिन पूरी तरह से बेटियों के नाम रहा। प्लस-टू गांधी उच्च विद्यालय और कोशी रेलवे फुटबॉल मैदान, न्यू कॉलोनी में मंगलवार का माहौल जोश, रोमांच और उत्साह से भरा रहा। फाइनल मुकाबलों में बालिकाओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया और कटिहार का नाम रोशन किया। मंच पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी और खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह मौजूद रहे। अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग में लंबी कूद, कबड्डी, क्रिकेट बॉल थ्रो और एथलेटिक्स के फाइनल मुकाबलों में बेटियों का दबदबा देखने को मिला। राज्यस्तरीय के लिए चयनित विजेता क्रिकेट बॉल थ्रो (अंडर-14) में मानवी कश्यप, (अंडर-16) में मूर्ति कुमारी, 60 मीटर दौड़ (अंडर-14) में जिया कुमारी, 600 मीटर दौड़ (अ...