बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। महिला विश्वकप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की बेटियों ने साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रन से हरा इतिहास रचने के साथ ही सभी का दिल भी जीत लिया। रविवार का दिन और भारत-साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्वकप का फाइनल मुकाबला हर कोई देखता नजर आया। 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर आगरा की दीप्ति शर्मा ने जहां पांचवां विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की टीम को ऑलआउट किया वैसे ही फैंस ताली बजाने को मजबूर हुए। शहर के अलग-अलग कोनों से आतिशबाजी छोड़ी गई। महिला क्रिकेट की तस्वीर बदल देने वाले इस विश्वकप का अंत ठीक वैसा ही हुआ, जिसका ये हकदार था। क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में सुनहरे अध्याय के रूप में दर्ज हुए इस फाइनल मुकाबले में सब कुछ था। अविस्मरणीय मैच की भागीदार बनने के बाद भारतीय टीम की बेटियों ने सभी का सिर फर्क से और ऊंचा कर...