लखीमपुरखीरी, नवम्बर 15 -- कस्बे की युवा शिवानी काउंसलर लड़कियों को माहवारी के दौरान साफ-सफाई और सावधानियों की जानकारी दे रही हैं। वह और उनकी सहकर्मी काउंसलर रूबी लड़कियों को इस दौरान होने वाली परेशानियों के संबंध में उनके सवालों के भी जवाब देकर जागरूक करती हैं। शिवानी ने बताया कि माहवारी के दौरान होने वाली दिक्कतों की वजह से कभी-कभी लड़कियों को बड़ी परेशानियों से गुजरना पड़ जाता है। खासकर पहली बार इससे दो-चार होने वाली लड़कियां शर्म और संकोच की वजह से घरवालों को कुछ बता भी नहीं पाती हैं और उनकी परेशानी बढ़ती जाती है। प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी में कार्यरत शिवानी शुक्ला और उनकी सहयोगी रूबी जिले में स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश लेकर लड़कियों के बीच जागरूकता अभियान चला रही हैं। इलाके के कई कॉलेजों में कैंप करके जानकारी देने के साथ ही प्रोजेक...