बलरामपुर, सितम्बर 27 -- बलरामपुर संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के छठे दिन बेटियों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट एवं कस्तूरबा विद्यालय के बच्चों को नजदीक के बैंक ले जाकर उन्हें बैंकिंग जानकारी दी गई। बेटियों को बैंक में लेनदेन सहित ई-बैंकिंग की जानकारी भी दी गई। वहीं तमाम विद्यालयों के बच्चों को प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों ने बैंकों के संबंध में जानकारी देकर पोस्टर आदि गतिविधियों से अवगत कराया। सदर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोपलापुर में मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के छठे दिन नारी सुरक्षा नारी सम्मान नई स्वावलंबन विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय की बेटियों ने नारी शक्ति, नारी लक्ष्मी, नारी सरस्वती रूप, जिस रूप में चाहे तुम मनोहर रूप है अनूप के स्लोगन ...