कौशाम्बी, जून 29 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। एजुकेट गर्ल्स संस्था के सदस्यों ने शनिवार को कड़ा में अभिभावकों के साथ जागरूकता बैठक की। संस्था के सदस्यों ने अभिभावकों को जागरूकता करते हुए बेटियों को स्कूल भेजने का आवाहन किया। कहा कि देश की तरक्की के लिए बेटियों की शिक्षा जरूरी है। संस्था के सदस्यों ने नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के कुबरी घाट में जागरूकता अभियान चलाते हुए बेटियों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। कहा कि बताया कि बेटियां पढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा। अभिभावकों को बताया कि आज सरकार बेटियों को पढ़ाने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने को लेकर कई ठोस कदम उठा रही है। बेटियों की शिक्षा दीक्षा एवं भोजन ड्रेस तक सरकारी स्कूलों में नि: शुल्क कर दिया गया है, ताकि बेटियां बढ़-चढ़कर स्कूल जाएं और शिक्षा दीक्षा लेकर अपने घर परिवार का नाम रोशन करें। बेट...