सहारनपुर, दिसम्बर 11 -- जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इसहाक गोरा ने मुस्लिम समाज की बेटियों के घर-परिवार और मज़हब से दूर होकर दूसरे मज़हब के प्रति प्रभावित होने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह सब बेटियों को ज्यादा तालीम या आजादी देने का नतीजा नहीं बल्कि हमारे द्वारा उन्हें सही तरबियत न देना प्रमुख कारण है। गुरुवार को मीडिया में जारी बयान में कहा कि बहुत सी बेटियां अपना मजहब छोड़ दूसरें मजहब के प्रति प्रभावित होकर मुर्तिद हो रही हैं। कहा कि इसका बड़ा कारण हमारे घरों से इस्लामी तालीम का न होना और गफलत के चलते गलत तर्बियत इसकी बुनियादी कारण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...