बलरामपुर, नवम्बर 9 -- बलरामपुर, संवाददाता। नगर के बलुहा मोहल्ले में चौरसिया समाज की जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ बीआर चौरसिया ने की। गोष्ठी में बेटियों को सशक्त बनाने व समाज को उच्च स्तर पर ले जाने को लेकर चर्चा की गई। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ बीआर चौरसिया ने कहा कि वह बच्चे धन्य हैं, जिनके वजह से उनके माता-पिता को समाज में एक सम्माननीय पहिचान मिलती है। हर एक व्यक्ति को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ संस्कार जरूर देना चाहिए। बेटा-बेटी में बिना भेदभाव किए उन्हें समान रूप से देखने से समाज उत्थान की ओर अग्रसर होता है। समाज के जिलाध्यक्ष गणेश चौरसिया ने कहा कि वह माता-पिता सम्माननीय होते हैं जो बेटा-बेटी को बगैर किसी भेदभाव के समान परवरिश करते हैं। सुबोध चौरसिया ने कहा कि शिक्षा के बदौलत बेटों...