जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर आर्थिक रूप से सशक्त बनना होगा अंतरर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन अरवल, निज प्रतिनिधि अंतरर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय अरवल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया। इस दौरान प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत गान गाकर अधिकारियों का स्वागत किया। जिला पदाधिकारी द्वारा अपने अपने संबोधन में छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के इस वर्ष के थीम से जुड़ी जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि बालिका होने पर गर्व महसूस करना चाहिए। आज महिलाएं किसी से पीछे नहीं है। हर क्षेत्र में महिलाओं ने सफलता हासिल की है। समाज म...