रांची, सितम्बर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सृजन संसार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से डोरंडा मेकॉन श्यामली कॉलोनी के जवाहरलाल नेहरू कला केंद्र में सोमवार को काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ सुरिन्दर कौर नीलम की अध्यक्षता में हुए आयोजन में कवियों ने रचनाओं के माध्यम से बेटियों के सम्मान, महत्व और उनके सपनों को बताया। उन्होंने रचना के जरिए कहा, किस्मत से मिलती हैं बेटियां...। नेहाल हुसैन सरैयावी ने बेटी होना पाप नहीं है, बेटी है अभिशाप नहीं है। बेटी पश्चाताप नहीं है की प्रस्तुति दी। मंच संचालन डॉ रजनी शर्मा चंदा व धन्यवाद ज्ञापन संगीता यादव ने किया। इससे पूर्व सदानंद सिंह ने आगतों का स्वागत किया। कार्यक्रम में चंद्रिका ठाकुर, कला केंद्र की प्राचार्या लिली मुखर्जी, उदय कुमार बरनवाल, सूरज श्रीवास्तव, मीरा सिंह, सुखेंद्र यादव स्वदेशी...