पिथौरागढ़, अक्टूबर 11 -- पिथौरागढ़। नगर के निखिलेश्वर एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस उत्साह से मनाया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. तारा सिंह ने कहा कि बेटियों से ही संसार है। प्रत्येक माता-पिता को बेटियों को शिक्षा देकर उनके पंखों को उड़ान देनी चाहिए। प्रधानाचार्य ममता सिंह ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में सफलता की ऊंची उड़ान भर रही हैं। उन्होंने लोगों से बेटा-बेटी में भेदभाव न करने की अपील की है। संचालन वर्षा जोशी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...