हरिद्वार, नवम्बर 5 -- शकुंतला शास्त्री स्मारक महिला इंटर कॉलेज में संकल्प दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं संस्था प्रबंधक डॉ. अशोक शास्त्री ने संस्थापक दंपत्ति स्वर्गीय शकुंतला शास्त्री एवं उनके पति के कठिन जीवन-संघर्ष की कहानी सुनाई। कहा कि आज भी हमारा संकल्प अटल है, प्रत्येक बेटी को उच्च शिक्षा का प्रकाश मिले। डॉ. अशोक शास्त्री ने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य बेटियों को शिक्षा की मुख्य धारणा से जोड़ना है। डॉ. अशोक शास्त्री ने घोषणा की कि आगामी सत्र से 50 और मेधावी छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का जीवंत प्रतीक बन गया। संस्था का संकल्प आज भी उतना ही प्रखर है, जितना अतीत में था। संस्थापक दंपत्ति की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद प्रसाद वितरण हुआ।...