लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- लखीमपुर। 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' को हर बेटी तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की है। इसके तहत जिले की हर बेटी के जीवन में शिक्षा की रौशन फैलाने के लिए 'डीएम खीरी की पाठशाला' का शुभारंभ किया गया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और जनप्रतिनिधियों द्वारा सोमवार को परिषदीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 9,000 छात्राओं को 'विद्या दायिनी पोटली' सौंपी गयी। पोटली में बेटियों को व्हाइट बोर्ड कम स्टडी टेबल, मार्कर और डस्टर आदि का उपहार प्रदान किया गया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि जिले की बेटियों की पढ़ाई सिर्फ स्कूल तक सीमित न रहकर घर पर भी पढ़ाई के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराना है। इस पहल से बेटियों को स्कूल के साथ घर पर भी पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिलेगा और वे अपनी छोटी-सी पाठशाला घर में ही ...