कौशाम्बी, जुलाई 8 -- कोखराज गांव निवासी एक महिला किस्मत की मार झेल रही है। पहले शादी के महज दो साल बाद उसका पति गायब हो गया। परिजनों की रजामंदी पर दूसरा विवाह किया तो ससुरालियों ने नकदी-गहने छीनकर घर से निकाल दिया। अब पीड़िता दो बेटियों को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रही है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोखराज निवासी सुशीला देवी उर्फ सीमा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी लगभग 14 साल पहले कल्लू पुत्र रामधन से हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति लापता हो गया। वह कई साल तक नहीं लौटा तो परिवारवालों ने वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के जरिया (पठारा) गांव निवासी तेज सिंह पुत्र प्रीतम सिंह से दूसरा विवाह करा दिया। पीड़िता की मानें तो वह वहां करीब पांच साल तक रही। इस दौरा...