कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर देहात, संवाददाता विकासखण्ड डेरापुर एवं मलासा के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बेटियों की शिक्षा,स्वास्थ्य और सुरक्षा पर चर्चा हुई। ब्लॉक डेरापुर के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी विश्राम सिंह यादव ने कि मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठकों का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा और कल्याण को सुनिश्चित करना है। यह योजना बच्चों को उनकी पूरी क्षमता को पहचानने और उनके निरंतर विकास में सहायता करने में अवसर प्रदान करती है। इसमें बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे पहलुओं को प्राथमिकता देना है, बच्चों को अपनी पूरी क्षमता को विकसित करनें व जीवन में आगे ...