फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-8 में दो मासूम बेटियों को फंदा लगाकर मारने के बाद खुद भी फंदे पर लटककर जान देने वाले पिता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के पिता के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। सेक्टर-8 निवासी उदयशंकर गोस्वामी ने बताया कि उनका बेटा निखिल पत्नी की मौत के बाद से मानसिक रूप से परेशान रहता था। उसकी सुसराल वालों ने भी उसके खिलाफ पत्नी पूजा की मौत का मामला दर्ज कराया हुआ था। एक माह पहले ही उसकी पत्नी की मौत हुई थी। पिता का कहना था कि वह चाहते थे कि उनका बेटे दूसरा विवाह कर ले, ताकि दोनों बच्चियों को मां मिल जाए और उनका पालन आराम से हो जाए। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बड़े बेटे की पत्नी की सात माह पहले हार्ट अटैक से मौ...