देहरादून, अक्टूबर 17 -- क्यारकुली में सूचना विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित, लोक गायिका ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया मसूरी। संवाददाता ग्राम क्यारकुली में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से लोक गायिका मीरा आर्य के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें बेटियों को पढ़ाने व बचाने का आह्नवान किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत लोक गायिका मीरा आर्य ने बच्चों व ग्रामीण महिलाओं को बेटियों को पढ़ाने व बचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के युग में बेटियां बेटों से आगे हैं, उन्हें पढ़ाएं व आगे बढ़ने का अवसर दें। उन्होंने दहेज का विरोध करने का भी आह्वान किया। कहा कि इस सामाजिक बुराई को छोड़े व उन्हें शिक्षित करें। ग्...