किशनगंज, अगस्त 19 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन योजना जागरूकता अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मोधो कोचाधामन, किशनगंज मे सखी वार्ता का आयोजन किया गया। मौके पर बताया गया कि सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। साथ ही उनके सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए कानूनी प्रावधान किया गया है। इसके लिए जिला में सखी वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन जैसे कार्यालय संचालित हैं। जहां से महिलाएं व बेटियां सहयोग ले सकती हैं। सखी वन स्टॉप सेंटर का मोबाइल नंबर-9771468017 एवं महिला हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर-181 की जानकारी साझा करते हुए जरूरत पड़ने पर सहयोग लेने की अपील की गयी। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि बच्चियों का लालन-पालन सही तरीके से करते हुए ...