रामपुर, सितम्बर 9 -- रामपुर। शहर में शौकत अली रोड स्थित रेडिको खेतान कौशल विकास केंद्र में अब बालिकाओं के लिए सोलर टेक्नीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोमवार को इसका उद्घाटन कंपनी की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) की चेयरपर्सन अनीता चौहान ने किया। कंपनी की सीएसआर अनीता चौहान ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपने कौशल और नेतृत्व से समाज को दिशा दे रही हैं और अब तकनीकी शिक्षा में भी उनकी भागीदारी महत्वपूर्ण बन चुकी है। सोलर टेक्नीशियन का प्रशिक्षण न केवल एक तकनीकी ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि यह महिलाओं को ऊर्जा क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण और तेजी से बढ़ते उद्योग में अपनी पहचान बनाने का अवसर भी देता है। रेडिको खेतान का यह प्रयास लड़कियों को सिर्फ आत्मनिर्भर बनाने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें समाज में समान अवसरों और हक के लिए जागरूक करन...