जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला अंतर्गत मुरलीधर उच्च विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी उच्च आवासीय बालिका विद्यालय जहानाबाद में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत मुरलीधर उच्च विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने बालिकाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा, और समाज में उनकी भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में मुरलीधर उच्च विद्यालय की छात्रा अनिषा कुमारी, अनुप्रिया कुमारी और सृष्टि वंदना एवम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा रागिनी कुमारी, स्नेहा कुमारी, नेहा कुमारी को पुरस्कृत किया गया। बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पर आधारित पु...